सूरजपुर: पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्षो तक सेवा देकर 31 दिसम्बर 2019 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ एएसआई बलदेव राम भगत को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर कुकरेजा ने कहा कि एएसआई बलदेव राम आज सेवानिवृत्त हो रहे इन्होंने पुलिस विभाग में 39 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी है, वर्ष 1980 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए, वर्ष 2011 में प्रधान आरक्षक एवं वर्ष 2017 में एएसआई के पद पदोन्नत होकर सूरजपुर सहित अन्य जिलों में अपनी सेवायें दी। उन्होंने एएसआई बलदेव राम को कहा कि आज आप सेवानिवृत्त हो रहे है आपको किसी प्रकार की आवश्यकता महसुस हो तो अवगत कराए पुलिस परिवार आपके सहयोग हेतु तत्पर है। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुये एएसआई बलदेव राम भगत को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया एवं बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक ने एएसआई श्री भगत के कार्यो एवं उनके साथ किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे एएसआई बलदेव राम भगत ने कहा कि पूरी सेवाकाल के दौरान अनुशासन में रहकर सौंपे गए कर्तव्यों का निर्वहन किया एवं अपने सेवा काल के दौरान प्राप्त अनुभवों के बारे में बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।