डेस्क मुनादी ।। एक स्कूल ऐसा भी है जहां वर्षो पहले शिक्षा प्राप्त करके बड़े ओहदे पर पहुँच चुके छात्र स्कूल के प्रधानाचार्य से मार खाने आते है ।
इस स्कूल में पढ़करकलेक्टर,डॉक्टर,इंज्नीयर,उद्योगपति ,वकील जैसे पद में रहने वाले सभी छात्रों का पुनर्मिलन हुआ ।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को छड़ी से पीटा और सभी खुशी खुशी प्रधानाचार्य की छडी से मार खाते रहे ।स्कूल में छात्रों के पुनर्मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है यह स्कूल तमिलनाडु में है ।
प्रधानाचार्य की छड़ी से मार खाने वाले सभी पुराने छात्रोंकी एक इच्छा है, प्रधानाचार्य उन्हें अपनी छड़ी से पीटें ताकि वे अपने महान स्कूल जीवन को याद कर सकें। उनका मानना है कि वे अपने जीवन में जिन ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं, वह प्रधानाचार्य के "छड़ी आशीर्वाद" का परिणाम है।
देखिये वीडियो