डेस्क मुनादी।। स्कूल कैम्पस में खेल रहे छात्रों के उपर आकाशीय बिजली गिरने की बड़ी खबर आ रही हैं।इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा छात्र आकाषीय बिजली की चपेट में आ गए।
घटना झारखण्ड के बोकारो की है।जानकारी के मुताबिक यहाँ के बाँधडीह मिडिल स्कूल में शनिवार को उस वक़्त बज्रपात हो गया जब छात्र रोज की तरह आज भी स्कूल कैम्पस में खेल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक खेलने के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी और छात्र मानसून का मजा ले ही रहे थे कि अचानक आकाषीय बिजली गिर गयी और यहाँ खेल रहे तकरीबन 50 छात्र बिजली की चपेट में आ गए।
इस घटना के बाद आस पास और पूरे इलाके में में अफरा तफरी मच गई ।घायल छात्रों को आनन फानन में बोकारो के जेना मोड़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि एक छात्र की हालत गम्भीर बनी हुई है। राविवार को घायल छात्रों से मिलने प्रदेश के शिक्षा मंत्री बोकारो रवाना होने वाले हैं।