रायगढ़ मुनादी।। सारे VIP वार्ड एक तरफ और इस वार्ड का मुकाबला सबपर भरी पड़ा। इस वार्ड के अंतिम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी 5 वोट से चुनाव जीत गए लेकिन जब रिकाउंटिंग हुई तो वे 2 वोट से हार गए। यहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक एक वोट के लिए जद्दोजहद करते दिखे।
बात है पंजीरी प्लांट वार्ड क्रमांक 28 की जहां भाजपा के धुरंधर वार्ड प्रत्याशी जिन्होंने आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा था वहीं कांग्रेस की ओर से नया युवक जो कांग्रेस का मात्र कार्यकर्ता था इनके बीच टक्कर हो रही थी। चुनाव के आखिरी दिन तक दोनों ने जोर लगा दिया था। ऐसे में नतीजे के दिन दोनों की धड़कने बढ़ी ही थी। जब नतीजा आया तो पहले तो 5 वोट से भाजपा प्रत्याशी कौशलेश मिश्र को 5 वोट से विजयी घोषित कर दिया गया लेकिन बाद में रिकाउंटिंग हो गई जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कुलदीप 2 मतों से विजयी घोषित हो गए।