डेस्क मुनादी ।। खेत मे भैंस चरा रहे युवक को थाने ले जाकर पुलिसिया कार्रवाई का धौंस दिखाकर 1 लाख की अवैध वसूली करने का अजब गजब मामला सामने आया है । इस मामले में 2 पुकिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है ।
पूरा मामला यूपी के बलिया का है । यहाँ का रहने वाला रूदल यादव नामक युवक अपने खेत मे भैंस चरा रहा था तभी तो पुकिसकर्मी आये और उसे उठाकर थाने ले गए और थाने से छोड़ने के एवज में ढाई लाख का डिमांड करने लगे । ढाई लाख नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी भी उसे दी जाने लगी । वर्दी का खौफ और जेल जाने के डर से रूदल पैसे देने को तैयार हो गया लेकिन उसके पास ढाई लाख का इंतज़ाम नहीं था । उसने पुलिसकर्मियों के खूब हाथ पैर जोड़े तब जाकर मामला 1 लाख में तय हुआ । रूदल 1 लाख देने को तैयार हो गया और थोड़ी ही देर में उसने अपने किसी पहचान के व्यक्ति को फोन लगाकर उन्ही पुलिसकर्मियों के फोनेपे पर पैसा डालने बोल दिया ।परिचित ने 2 बार मे 50 -50हजार रुपये पुलिस कर्मियों के खाते में डाल दिये । खाते में पैसे आते ही रूदल यादव को थाने से रिहा कर दिया गया लेकिन अगले ही दिन वह मामले की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुँच कर एसपी को जब 1लाख की रिश्वत का सबूत दिखाया तो एसपी ने औपचारिक जांच के बाद दोनो पुकिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया ।
रूदल ने मीडिया को बताया कि उसके भाई का थाने में कोई मामला चल रहा है ।उसी मामले में उसे जेल भेजने की कार्रवाई की धमकी देकर थाने लाया गया और जेल नहीं भेजने के एवज में उससे पूरे 1 लाख की रिश्वत ले ली गयी जबकि जिस भाई के मामले को लेकर उसे परेशान किया गया उस भाई से उसका कोई लेना देना ही नहीं है ।
बहरहाल यूपी पुलिस की यह करतूत सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर पर अलग अलग रिएक्शन दे रहे है ।