डेस्क मुनादी ।। एक सब इंस्पेक्टर ने पूरे सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने ऑन कैमरा जिस सच को बताया उसे सुनकर आपके अंदर से यही आवाज आएगी कि "पूरा सिस्टम ही फेल है "
सब इन्स्पेक्टर महेश पांडेय द्वारा बोला गया सच सिस्टम चलने वाले हुक्मरानों को नागवार गुजरता हो लेकिन इस कड़वे सच ने पूरे सिस्टम की नींव हिलाकर रख दी है ।
महेश पांडेय की पोस्टिंग कहां है यह बताने से पहले यह बताना जरूरी है कि उन्होंने आख़िर ऐसा क्या बोल दिया जिसके चलते सोशल मीडिया पर पूरे सरकार की किरकिरी हो रही है ।
उन्होंने मीडिया को बताया कि दशगात्र से लौटते वक्त उनकी गाड़ी के सामने एक नील गाय आ गयी जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । इस दुर्घटना में उनकी पत्नि घायल हो गयी और कार एक गड्ढे में जा गिरी । उन्होंने मदद के लिए आस पास के सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियो को फोन करके मदद की गुहार लगाई लेकिन रात 1 बजे से सुबह के 8 बजे तक उनकी मदद करने कोई नहीं आया । वह भी तब जब एक सब इंस्पेक्टर स्वयं मदद की गुहार लगा रहा हो । कहांनी यही पर खत्म नहीं होती । हद्द तो तब हो गयी जब वो घायल पत्नि को लेकर अस्प्ताल गए और अस्प्ताल में उन्हें दर्द की गोली ही नहीं है बोल दिया गया ।हांलाकि अस्प्ताल में तैनात कर्मचारी ने दर्द का इंजेक्शन जरूर लगा दिया लेकिन अगले दिन के लिए वो अस्प्ताल वालों से टेबलेट मांगते रह गए लेकिन बोला गया कि अस्प्ताल में टेबलेट ही नहीं है ।
यह मामला कहां का है ,सब इंस्पेक्टर किस थाने में पदस्थ है और किन किन थानों और पुलिस चौकियों से उन्होंने रात 1 बजे मदद मांगी थी जानने के लिए वीडियो लिंक को क्लिक कीजिए ।