डेस्क मुनादी ।। एक व्यक्ति ने ओवर ब्रीज से कूदकर अपनी जान दे दी । दरअसल ओवर ब्रीज से छलांग लगाकर जान देने वाले सख्श को गाँव के लोग बच्चा चोर समझकर दौड़ा रहे थे ।भीड़ की मार से बचने के लिए वह ओवर ब्रीज पर चढ़ गया और तकरीबन 8 घण्टे तक वह ओवर ब्रीज पर ही चढ़ा रहा । आख़िरी में उसे पकड़ने पुलिस भी आ गयी । पुलिस की टीम उसे पकड़ने ओवर ब्रीज पर चढ़ गई लेकिन पुलिस जैसे ही ओवर ब्रीज पर चढ़ी सख्श ने ऊपर से कूदकर छलांग लगा दी जिसके चलते उसकी जान चली गयी ।
पूरी घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है । मृतक व्यक्ति का नाम अविनाश कुमार बताया जा रहा है । इस घटना के बाद छलांग लगाते सख्श का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए है।ज्यादातर यूजर्स इस घटना mob lynching से जोड़कर देख रहे है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक moblynching से बचने के लिए युवक ओवर ब्रीज पर चढ़ गया और आखिरकार उसकी जान चली गयी ।