लखनऊ। विधान परिषद सदस्य पद की शपथ लेने के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने 26 अप्रैल 2022 को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व योगी कैबिनेट के कद्दावर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ में मुलाकात की। इस मौके पर जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विधायक विनोद सरोज भी उपस्थित रहे।
सूत्रों की बात पर यकीन करें तो दोनों नेताओं के बीच विभिन्न राजनैतिक मुद्दों पर मंत्रणा की गयी। अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के टिकट पर प्रतापगढ़ से विधान परिषद सदस्य चुने गये हैं। 26 अप्रैल को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एमएलसी पद की शपथ ली।
अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात के बाद प्रतापगढ़ में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गयी है।