munaadi news image
January 28, 2026



गणतंत्र दिवस पर मानवता का सम्मान, फिल्म अभिनेता तरुण बघेल ‘एड्स जागरूकता’ में उत्कृष्ट योगदान के लिए हुए सम्मानित

munaadi news image

रायगढ़ मुनादी ।। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रायगढ़ जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानव सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित अभिनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता तरुण बघेल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान एच.आई.वी./एड्स जागरूकता एवं रोकथाम के क्षेत्र में लंबे समय से किए जा रहे उनके सतत और प्रभावी कार्यों के लिए प्रदान किया गया।


जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अनिल कुमार जगत ने श्री बघेल को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए उनके सामाजिक सरोकार और जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) रंजना पैंकरा एवं मीडिया प्रभारी उमा महंत की गरिमामयी उपस्थिति रही।


तरुण बघेल विगत कई वर्षों से जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. जया चौधरी एवं आईसीटीसी काउंसलर कांति तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के संवेदनशील एवं उच्च जोखिम समूहों के बीच निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा विशेष रूप से लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक ड्राइवर एवं हेल्पर्स, अप्रवासी मजदूर, हाई-रिस्क ग्रुप के सेक्स वर्कर्स सहित अन्य जोखिमग्रस्त वर्गों को परामर्श, जांच एवं जागरूकता सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


श्री बघेल ने जिंदल फाउंडेशन, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से जमीनी स्तर पर प्रभावशाली कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर नहीं है जब उनके कार्यों को सम्मान मिला हो; इससे पूर्व भी उन्हें छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।


उनकी इस उपलब्धि पर जिले के प्रबुद्धजनों, सामाजिक संगठनों एवं सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त किया है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से निश्चय समिति के प्रमुख संदीप चक्रवर्ती, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर रूमा बोस एवं मुकेश गोस्वामी (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जनमित्रम) शामिल हैं।


तरुण बघेल का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने वाले कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है।





munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel






Trending News