munaadi news image
January 22, 2026



Munaadi Big Breaking बलौदा बाजार के स्पंज आयरन प्लांट में भीषण हादसा — 6 मजदूरों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

munaadi news image

बलौदाबाजार मुनादी।। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के बकुलाही इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ। यहां स्थित एक स्पंज आयरन प्लांट (Real Steel Plant) में काम के दौरान अचानक जोरदार ब्लास्ट/विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

विस्फोट घटना सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब तब हुआ जब किलन/कोल भट्ठे में सफाई और कोयला जलाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक ब्लास्ट से गर्म कोयला और लपटें चारों तरफ फैल गईं, जिससे वहां मौजूद मजदूर तुरंत आग और गर्म कोयले की चपेट में आए। इलाके में अफरातफरी मच गई और प्लांट के एक हिस्से को भी काफी नुकसान पहुँचा। 

 घायलों की स्थिति

घायल मजदूरों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सीय केन्द्रों में भेजे जाने की तैयारी हो रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत-बचाव कार्य जारी रखा हुआ है। 

 प्रतिक्रिया और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल, एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। प्रशासन ने प्लांट को सील कर दिया है और घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका यह जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस भीषण विस्फोट का कारण हो सकता है। 

 प्रभाव और प्रतिक्रिया

प्लांट के आसपास का क्षेत्र धुएँ और मलबे से भरा हुआ है और स्थानीय लोग दुःख और आक्रोश में हैं। प्रशासन की ओर से मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवज़ा और आगे की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है। सरकारी अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों के सख्त अनुपालन और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए उपायों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।




munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

Advertisement Carousel






Trending News