जशपुर मुनादी।। बड़ी खबर जिले के पत्थलगांव से आ रही है जहाँ एक दुकान में सुबह सुबह भीषण आग लग गयी है और आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल बुलाया गया है।
पत्थलगांव सिविल अस्पताल के ठीक सामने संदीप ट्रेडर्स में आग लग गई है। संदीप ट्रेडर्स के संचालक सुबह सुबह जब दूकान खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि दूकान के भीतर आग लगी हुई और आग की लपट बढ़ती जा रही है । जानकारी के मुताबिक आग फर्स्ट फ्लोर में लगी है और दूकान चार मंजिला है । अनुमान के मुताबिक करोड़ों का नुकशान हुआ है ।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।