रायगढ़ मुनादी।। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला (SRM) का आयोजन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेज बहार, रायपुर (छत्तीसगढ़) में 29 से 31 जनवरी तक किया जाएगा। इस रोजगार मेले में रायगढ़ जिले के आवेदकों के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
उक्त राज्य स्तरीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 15,000 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियां इस मेले में भाग लेंगी, जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
रायगढ़ जिले के अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में सहभागिता के लिए तैयार करने एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायगढ़, बोईर दादर में एक विशेष साक्षात्कार एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 23 एवं 24 जनवरी 2026 को आईटीआई रायगढ़ के मुख्य कर्मशाला भवन में आयोजित होगा।
इस विशेष शिविर में इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार संबंधी जानकारी, साक्षात्कार की तैयारी, आवश्यक दस्तावेजों तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों एवं कार्यालयीन समय में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य शासन की यह पहल युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।