सरगुजा मुनादी |।सरगुजा जिले के अंबिकापुर से कथित धर्मांतरण के एक गंभीर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस मामले की खास बात यह है कि पुलिस ने एक रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है।
मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नमनाकला रिंग रोड स्थित मंजूषा अकादमी के पास एक मकान में कथित रूप से धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सूचना के बाद बुधवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान सामने आया कि जिस मकान में कथित धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं, वह रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर मौके से फरार हो गईं। इसके बाद अंबिकापुर पुलिस ने उनके खिलाफ भी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों से भी गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुटी हुई है।
इस मामले के सामने आने के बाद अंबिकापुर शहर में सनसनी फैल गई है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जांच में आने वाले दिनों में इस कथित धर्मांतरण प्रकरण से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।