रायगढ़ मुनादी।। 26 जनवरी को प्रातः काल फाउंडर अध्यक्ष लीनेस सुमिता पाण्डेय ने प्रज्ञान भवन प्रांगण में पूरे आदर और सम्मान के साथ सभी सदस्यों की उपस्थिति में बहुत ही शानदार तरीके से राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण का कार्य क्रम किया । जन गण मन के सहगान ने पूरे वातावरण को गुंजायमान कर राष्ट्रीय स्वाभिमान व आनंद से भर दिया । भारत माता की फोटो पर जयमाल और पुष्पांजलि के बाद संरक्षक लीनेस सुषमा श्रीवास्तव ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
सेवांजली चार्टर अध्यक्ष लीनेस सुमिता पाण्डेय ने भी सबको बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के बारे में सारगर्भित विचारों का प्रकटीकरण करते हुए कहा कि 26 जनवरी का यह गौरवशाली दिन हमें याद दिलाता है कि, भारत केवल एक भूमि का टुकड़ा नहीं, बल्कि संविधान, संस्कार और समानता से निर्मित एक सशक्त राष्ट्र है । आज ही के दिन हमें अपना संविधान मिला, जिसने हर नागरिक को अधिकारों के साथ–साथ कर्तव्यों का बोध कराया ।उन्होंने बताया की - लीनेस क्लब्स एक ऐसी महिला संस्था है, जो सेवा, सशक्तिकरण और संस्कारों के माध्यम से गणतंत्र की आत्मा को समाज की जड़ों तक पहुँचाने का कार्य कर रही है ।
आज लीनेस क्लब्स के माध्यम से हम न केवल समाज की सेवा कर रहे हैं, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए संस्कार और संवैधानिक मूल्यों का बीज भी बो रहे हैं । इस पावन अवसर पर सब सदस्यों की सहमती से जूनियर लीनेस क्लब का गठन किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव लीनेस रजनी मिश्रा ने किया । आभार लीनेस रूपांजलि देशमुख द्वारा दिया गया । सभी ने परस्पर सभी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी। बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया । जिन सदस्यों का जनवरी माह में जन्मदिवस था, उन्हें पौधा उपहार स्वरूप प्रदान करते हुए पौधे संरंक्षण का संदेश दिया गया एवं एक पौधा एक व्यक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लीनेस बबली कुलवेदी, लीनेस सुधा मिश्रा, लीनेस रीता श्रीवास्तव, लीनेस राजश्री शुक्ला, लीनेस ममता चौहान, लीनेस तनु शर्मा ,लीनेस सरोजनी कुर्रे, एवं लीनेस दीक्षा शुक्ला का विशेष सहयोग रहा ।
लीनेस सेवांजली अध्यक्ष लीनेस प्रतिभा सिंह ने भी स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में विद्यालयीन स्टाफ और बच्चों की उपस्थिति में संस्था में ध्वजारोहण कर, संस्था में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए, संस्था के बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें मिष्ठान वितरित किया ।