रायगढ़ मुनादी।। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जुटमिल स्थित सुन्नी मक्का मस्जिद परिसर में पूरे उल्लास, उत्साह और राष्ट्रीय गौरव के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिरंगे को शासकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी हाजी मोबिन द्वारा फहराया गया। ध्वजा रोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। उपस्थित जनसमूह ने देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर मस्जिद परिसर को तिरंगे झंडों व सजावट से आकर्षक रूप से सजाया गया था। जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया। कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण कर आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया।
आयोजन में सुन्नी मक्का मस्जिद के सदर वसीम खान सहित अब्दुल खान, गुलज़ार अहमद, असरफ खान, इमरान खान, मंजूर खान, जाहीद अंसारी, खुसरान खान, सब्बीर खान सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक और युवा उपस्थित रहे।